झांसी
पिटबुल नस्ल के डॉग को लेकर आई तमाम नकारात्मक खबरो के बीच अब एक पॉजिटिव खबर भी सामने आयी है जिसमे पिटबुल की वफादारी देखने को मिली है
उ.प्र झांसी का पिटबुल तो हीरो है,

झांसी में श्रीगणेश कॉलोनी में एक घर के गार्डन में बच्चे खेल रहे थे,
इसी दौरान बच्चों की तरफ बढ़ने लगा एक जहरीला सांप,
बच्चोँ के चिल्लाने पर पिटबुल डॉग की नजर सांप पर पड़ी तो उसने सांप को जबड़ों में दबा कर पटक-पटक कर मार डाला।







