छोला छाप डॉक्टर की दवा खाकर बच्ची की बिगड़ी तबीयत हुई मौत

Share this post

बांदा:

छोला छाप डॉक्टर की दवा खाकर बच्ची की बिगड़ी तबीयत हुई मौतछोला छाप डॉक्टर की दवा खाकर बच्ची की बिगड़ी तबीयत हुई मौत

 

झोलाछाप डॉक्टर की दवा खाने के बाद 3 वर्षीय मासूम की तबीयत बिगड़ गई

 

परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही नाबालिक लड़की ने दम तोड़ दिया

 

परिजनों ने आरोप लगाया है कि झोलाछाप डॉक्टर की दवाई खाने से ही बच्ची की मौत हुई है

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 

 

मृतक बच्ची के परिवार ने इस घटना की शिकायत बांदा सीएमओ से भी की है

 

सवादा के मजरा डेरा निवासी रामदीन की 3 वर्षीय पुत्री तनु को देर रात बुखार आ गया था पर परिजन तबीयत खराब होने पर बच्ची को पड़ोस के गांव धारी खेड़ा गांव के एक झोला छाप डॉक्टर के पास ले गए झोलाछाप की दी गई दवा पिता रामदीन ने अपनी बेटी को खिलाई और वापस गांव केवटरा डेरा आ गया 2 घंटे के बाद बच्ची की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई उसके मुंह से झाग निकलने लगा साथ में मुंह से खून आने लगा यह देखकर परिजन उसे अस्पताल ले ही जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई परिजन ने घटना की जानकारी पैलानी थाना प्रभारी सुखराम सिंह को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बच्ची के भाई विवेक कुमार ने बताया कि बहन तनु को बीती रात बुखार और जुकाम था हम लोगों ने पास के ही धारी खेड़ा गांव के झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया था उसकी दवा खिलाने के बाद ही हालत बिगड़ी और मौत हो गई सीएमओ एके श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है

 

घटना के बाद झोला छाप डॉक्टर अर्जुन निवासी खेड़ा गांव थाना पैलानी के अंतर्गत रहता है घटना के बाद से ही झोलाछाप डॉक्टर फरार है यह झोला छाप डॉक्टर अपने आवास में ही क्लीनिक खोले हैं साथ में एक मेडिकल स्टोर भी चल रहा है,यहीं से यह पूरी फर्जी डॉक्टरी का गोरख धंधा चलता है

बताया जाता है कि गांव के आसपास ऐसे कई डॉक्टर हैं जो मोटरसाइकिल में गांव-गांव घूमते हैं इलाज करते है,

 

अभी 2 दिन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स की लापरवाही के चलते नवजात शिशु की मौत हुई थी प्रसव के दौरान प्रसूता से की थी मारपीट,

प्रसुता ने बताया था कि ड्यूटी के वक्त स्टाफ नर्स सोती रहती है सफाई कर्मी से काम करवाती है प्रसूता द्वारा हल्ला मचाने पर स्टाफ नर्स सफाई और कर्मी ने मिलकर प्रसूता से मारपीट की थी पर जानू ने स्टाफ नर्स पर कार्रवाई की मांग की पर अभी किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई ही नहीं हुई

 

अब सवाल यह होता है कि अभी 2 दिन पहले नरैनी में एक बड़ी घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा नहीं

जनपद में बिना रजिस्ट्रेशन के सैकड़ो अस्पताल व पैथॉलाजियां चल रही हैं मरीज के साथ खिलवाड़ हो रहा है आए दिन इस तरह की घटना होती रहती है पर बांदा प्राशासन कोई कारवाही नहीं करता।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन