कौशाम्बी उoप्रo
*कब्रिस्तान की भूमि पर वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन!खण्ड विकास अधिकारी ने रोपा भविष्य*
कौशाम्बी जनपद के विकास खण्ड मूरतगंज के ग्राम पंचायत मलाकमोईनउद्दीनपुर में वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के अन्तर्गत कब्रिस्तान की भूमि पर खण्ड विकास अधिकारी गिरिजेश प्रसाद एवं जनसहभागिता से ढाई सौ पौधारोपण का कार्य किया गया है,वहीं खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त ग्राम पंचायत अट्ठारह सौ पच्चीस पौधे व्यक्तिगत लाभार्थियों को दिया गया है,साथ ही विकास खण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों में एक लाख चार हज़ार चौसठ पौधारोपण किये जाने का लक्ष्य है,उन्होंने अगली कड़ी में कहा कि नौ जुलाई 2025 से शुरू हो रहे पौधारोपण अभियान के तहत हम केवल पौधारोपण ही नहीं अपितु,हम लोग जनसहभागिता के सहयोग से संस्कार एवं भविष्य भी रोपने का काम करेंगे,इस अवसर पर अनिल कुमार ADO व राहुल मिश्रा APO व सुजीत शुक्ला पंचायत राज अधिकारी कौशाम्बी व मैकूलाल ग्राम विकास अधिकारी,व रविशंकर व रामविलास व ग्राम प्रधान पति प्रशांत कुमार (पंकज) एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
