लोकेशन रायबरेली
कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराई गई ईद उल अजहा की नमाज़
रायबरेली सदर में ईदुल अज़हा की नमाज़ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हो गई। इस दौरान सभी नमाज़ियों ने ईदगाह के अंदर ही नमाज़ अदा की। वही रायबरेली जिला प्रशासन ने पहले ही कह दिया था कि नमाज़ ईदगाह के बाहर नहीं होगी। मुस्लिम समुदाय ने प्रशासन को आश्वासन दिया था कि निर्देशों का पालन होगा। उधर सुबह से ही लोग अल्लाह की राह में कुर्बानी के तौर पर बकरों को भी हलाल कर रहे हैं। वही इस मौके पर ज़िले के प्रमुख शिक्षाविद शशिकान्त शर्मा ने मुस्लिम भाइयों को ईदुल अज़हा की मुबारकबाद दी है।
