कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर अपरजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण 

Share this post

कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर अपरजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर अपरजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण 

डलमऊ रायबरेली।

15 नवंबर से लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व मे प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है जिसके दृष्टि गत डलमऊ गंगा घाट क्षेत्र का अपर जिला अधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला होने वाली संपूर्ण जगह साफ समतल सहित अन्य स्वच्छ एवं सुंदर होनी चाहिए। मेले के दौरान कहीं भी अंधेरा नहीं होना चाहिए विद्युत तार कहीं से भी कटे छिले खुले नहीं होने चाहिए। विद्युत विभाग विद्युत से संबंधित हर प्रकार की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की पूर्ण प्लानिंग करते हुए तैयारी रखें जाम एवं भगदड़ जैसी समस्याएं ना होने पाए। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मेले में स्वास्थ्य कैंप में इमरजेंसी स्वास्थ्य व्यवस्था की पूर्ण व्यवस्था रखें, एंबुलेंस पूर्ण साधन से परिपूर्ण होनी चाहिए। इसके साथ स्वस्थ से संबंधित हर प्रकार की सुविधा मौके पर होनी चाहिए। उन्होंने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि मेले के दौरान पानी एवं शौचालय जो की बेहद महत्वपूर्ण जरूरत है पूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए उन्होंने समस्त व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी अभिषेक कुमार वर्मा, डलमऊ तहसीलदार उमेश चन्द्र,नगर पंचायत अधिकारी आरती श्रीवास्तव, डलमऊ थाना प्रभारी पवन सोनकर,नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़, नगर पंचायत में लिपिक शोहराब अली, लेखपाल हरिओम त्रिपाठी, सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन