गर्भवती महिला का बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे मेडीस्टार अस्पताल संचालक ने गलत ऑपरेशन किया जिस वजह से गर्भवती महिला का नवजात शिशु की मौत हो गई,तथा गर्भवती महिला पूजा की हालत गंभीर होने पर उसका गर्भाशय तक निकालना पड़ गया।
खबर मीडिया में छपी तो स्वास्थ्य विभाग में मची हलचल।
खबर का हुआ असर, पीलीभीत जनपद के जहानाबाद में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे मेडी स्टार हॉस्पिटल को किया गया सील।
पीलीभीत के कस्बा जहानाबाद में ग्राम रमपुरा मिश्र की रहने वाली गर्भवती पूजा नामक महिला के साथ बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे मेडीस्टार हॉस्पिटल के द्वारा हृदय को झकझोर कर रख देने वाली घटना को संज्ञान में लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक शर्मा ने घटना की जांच के लिए टीम गठित करते हुए मेडीस्टार अस्पताल पर जांच बिठा दी।
जांच को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पताल में मौके पर कोई भी डॉक्टर नहीं मिला तथा अस्पताल से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं मिले।
जांच को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को अस्पताल प्रशासन किसी भी प्रकार का कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर मेडी स्टार अस्पताल को सील कर दिया गया है।
मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक शर्मा ने बताया है सोशल मीडिया पर चल रही खबर को संज्ञान में लिया गया है,मामला बेहद ही गंभीर पाया गया जिस पर तत्काल ललौरी खेड़ा एमओआईसी कमलेश गंगवार एवं डॉक्टर जितेंद्र राठौर सहित स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को जांच के लिए मेडीस्टार अस्पताल भेजा गया जहां पर अस्पताल कर्मचारियों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम को कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया है, जिस वजह से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पताल को मौके पर ही सील कर दिया गया है,मेडीस्टार अस्पताल अग्रिम आदेशों तक सील रहेगा।







