खूनी भेड़िये का अंत, एक की तलाश जारी

बहराइच _
कैसरगंज इलाके में दहशत का दूसरा नाम बन चुके खूनी भेड़िये का आखिरकार अंत हो गया है। वन विभाग की शार्प शूटर टीम ने मझारा तौकली गाँव के भिरगू पुरवा क्षेत्र में की गई कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान इस खूनी भेड़िये को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक, गोली लगने के बाद भेड़िया कुछ दूरी तक भागा और फिर घाघरा नदी के कछार में जा गिरा।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन अधिकारियों के अनुसार, अब तक कुल चार में से तीन भेड़ियों को मार गिराया जा चुका है, जबकि एक की तलाश अब भी जारी है।
गौरतलब है कि कैसरगंज थाना क्षेत्र के मझारा तौकली गाँव में 9 सितंबर से नरभक्षी भेड़ियों का आतंक फैला हुआ था। इन हमलों में अब तक 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जबकि 38 से ज़्यादा ग्रामीण घायल हो चुके हैं।
लगातार बढ़ते हमलों के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इस क्षेत्र का दौरा किया था और भेड़ियों को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के निर्देश दिए थे।
वन संरक्षक डॉ. सम्मारन ने बताया कि तीन भेड़ियों को सफलता पूर्वक मार गिराया गया है, जबकि एक शेष भेड़िए की तलाश में टीमें पूरी मुस्तैदी से कॉम्बिंग अभियान चला रही हैं।







