जनपद फतेहपुर
किशनपुर रोड पर भीषण बाइक हादसा |
अन्नू सिंह की मौके पर मौत, मोनू मिश्रा की हालत गंभीर
फतेहपुर जनपद के खागा क्षेत्र में किशनपुर रोड स्थित मौर्य पेट्रोल पंप के सामने आज दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीन बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में यह हादसा हुआ, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
🆘 मौके पर ही मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक की पहचान ठाकुर अन्नू सिंह, निवासी रारी गांव के रूप में हुई है, जो परिवार का एकलौता सहारा था। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि अन्नू सिंह सीधे और सरल स्वभाव के मेहनती युवक थे और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी।
🚑 घायल युवक की हालत गंभीर
घायल की पहचान मोनू मिश्रा (निवासी: रारी गांव) के रूप में हुई है, जिनके हाथ-पैर टूट गए हैं। उनकी हालत गंभीर होने के चलते हरदो प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल, फतेहपुर रेफर कर दिया गया है।
👀 क्या बोले चश्मदीद?
स्थानीय चश्मदीदों के अनुसार, तीनों बाइकें तेज़ रफ्तार में थीं और अचानक आमने-सामने की दिशा से टकरा गईं। हेलमेट नहीं पहनने की वजह से सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे अन्नू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
🚔 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना पर पहुंची खागा कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
