लोकेशन रायबरेली
लाई चना उधर ना देना पीड़ित को पड़ा भारी।

दबंग युवक ने पीड़ित को जमकर पीटा
रायबरेली मामला ऊंचाहार कोतवाली थाना क्षेत्र के मजरे खोजनपुर का निकल कर सामने आया है।जहां पीड़ित विजय कुमार ने गांव के ही दबंग युवक दीपू के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया है। दरअसल घटना 13 जून 2025 की बताई जा रही।जहां पीड़ित विजय कुमार ऊंचाहार के रेलवे क्रॉसिंग के पास विगत कई वर्षों से लाइ चना बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।उसी दरमियान गांव के ही दीपू और उनके साथी पीड़ित की दुकान पहुंचे उधार लाइ चना मांगने। पीड़ित ने जब उधार देने से मना किया तो दबंगों ने एक राय होकर घात लगाए बैठे पीड़ित की जमकर धुनाई कर दी। जब पीड़ित ने इसकी शिकायत नजदीकी थाना ऊंचाहार में किया तो वहां भी पीड़ित की सुनवाई नहीं हुई। थक हार कर पीड़ित आज अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक से बताई सारी आप बीती। जहां पुलिस अधीक्षक के द्वारा पीड़ित को उचित न्याय दिलाने की बात कही गई है।अब देखना है पीड़ित को न्याय मिलता है या नहीं।फिलहाल पीड़ित की शिकायत करने पर हल्की धाराओं में युवक के ऊपर मामले की कार्रवाई की गई है लेकिन पीड़ित का मानना है आए दिन दबंग युवक पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहा है।







