लोकेशन-जिला रायगढ़ ब्लॉक लैलूंगा
नगर पंचायत लैलूंगा में
लाखों की ट्यूबर लाइट का घोटाला अभी तक नहीं हुई कोई जांच,,
जी हां हम बात कर रहे हैं नगर पंचायत लैलूंगा जिला रायगढ़ की जहां अलग-अलग वार्डों में लगे ट्यूबर लाइट की जिसका घोटाला सामने आया है। इस घोटाले में आला अधिकारियों का पूरा संरक्षण नजर आ रहा है क्योंकि लाखों का टेंडर गोपिया तरीके से निकाला गया और अपने चाहते फॉर्म में कार्य कराया गया है। क्योंकि जितनी राशि और पोलों की बात टेंडर द्वारा की गई थी उतनी कहीं नजर ही नहीं आई। और फर्जी तरीके से माप पुस्तिका में मूल्यांकन भी किया गया शासकीय राशि का गबन और बिना कार्य के भुगतान नगर पालिका अधिकारी सी पी श्रीवास्तव एवं उप यंत्री अमित एक्का के द्वारा किया गया है।







