फतेहपुर न्यूज
मदर केयर नर्सिंग होम में फिर गई एक प्रसूता की जान
फिर शुरू हुआ 30 वर्षीय प्रसूता राधा की जान गंवाने की कीमत का शिलशिला
हर बार बोली के शिलशिले का माहिर संचालक अपने आपको बचाने में होता हैं कामयाब
वही फिर एक प्रसूता राधा की 3 लाख रुपए में आखिर फाइनल हुई डील
निजी अस्पताल में मरीजों की मौत का सिलसिला लगातार जारी
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान जच्चा(महिला) की मौत
महिला की मौत पर परिजनों ने हंगामा करते हुए महिला स्टाफ न होने का लगाया आरोप
वही परिजन बोले डिलेवरी तो नार्मल हुई लेकिन डाक्टर ने नारा काटा तो नहीं बंद कर पाया खून जिसके चलते प्रसूता ने गवाई अपनी जान
निजी अस्पताल संचालक पर लगाया परिजनों ने गलत इलाज करने का आरोप,
बता दें मदर केयर नर्सिंग होम में पहले भी बच्चा चोरी का लगा था आरोप
कड़ी मेहनत हंगामे के कई दिन बाद बच्चा हुआ था बरामद
मदर केयर नर्सिंग होम को किया गया था सील
पर जिम्मेदार विभाग ने संचालक पर नहीं की थी कार्यवाही
वही कुछ दिन बाद कुछ सफेद पोस के दबाव में आकर संबंधित विभाग ने दी अनुमति जिसके चलते प्रसूता राधा की फिर हुई मौत
आखिर जिम्मेदार विभाग क्यों देता है संरक्षण?
सदर कोतवाली क्षेत्र के नाऊवाबाग इलाके का है पूरा मामला।







