मानस वल्ड के चेयर मैन मानस त्रिवेदी का कानपुर में 6 अक्टूबर को एक दिवसीय दौरा,

लखनऊ
मानस वल्ड के चेयर मैन मानस त्रिवेदी जहां अपने मानस वल्ड के चेयर मैन और मानस पान बहार के मालिक होने के साथ मानस वल्ड के लगभग 32 से 35 प्रोडेक्ट जो कि मार्केट में लॉन्च है साथ ही सोसाइटी डबलप मेंट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है तो वही उनको उनके सरल स्वभाव,खुश दिल मिजाज ,के चलते आम जनमानस का भी खूब प्यार मिल रहा है,जिसके चलते मानस वल्ड के चेयर मैन मानस त्रिवेदी बिजनिस व्यापार की दुनिया में भी बुलंदी हासिल किया है,आप को बता दें मानस वल्ड के चेयर मैन मानस त्रिवेदी लखनऊ में रहते हैं,अगर बात करें उनके इतनी कम उम्र में लखनऊ से लेकर बाम्बे,अहमदाबाद, प्रयागराज,सहित अनेकों जगह व्यापार,आफिस, है,वही मानस वल्ड के चेयर मैन मानस त्रिवेदी का 6 अक्टूबर दिन रविवार को कानपुर महा नगर में एक दिवसीय दौरे पर होगे,।
