लोकेशन रायबरेली
रायबरेली- विवाहित महिला और उनके बहन सहित भाई को दबंगों ने पीट-पीटकर किया अधमरा
मारपीट की घटना में विवाहिता समेत तीन घायल

पति समेत ससुलली जनों पर लात घुसो से मारने पीटने का आरोप
तीन घायलों में विवाहिता की हालत गंभीर पुलिस द्वारा कराया जा रहा मेडिकल परीक्षण
परिजनों का आरोप है कि 7 -8 घंटे से वह न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन कोतवाली पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के मटिया गांव का है मामला 11 साल पहले शमीम पुत्री स्वर्गीय मोहम्मद शब्बीर का हुआ था विवाह
पति नदीम उर्फ मुन्ना पर लगातार उत्पीड़न किए जाने और जानलेवा धमकी दिए जाने का है आप
घायल पीड़ित कोतवाली नगर क्षेत्र के बासन टोला के रहने वाले हैं।







