, लोकेशन संडीला हरदोई। इंटर के मेधावियों को किया गया सम्मानित। सांसद अशोक रावत ने किया सम्मानित । नगर के दिव्यानंद विद्या मंदिर पीजी कॉलेज की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र के 15 इंटर कॉलेज के 250 छात्र शामिल हुए। सभी को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी मेधावियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बेनीगंज के छात्र सूर्यांश पांडे को प्रमाण पत्र के साथ मेडल भी प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर इंजीनियर व डॉक्टर बनना ही जरूरी नहीं है बल्कि एक अच्छा इंसान बनना भी महत्वपूर्ण है। लगन के साथ परिश्रम करना व लक्ष्य प्राप्त करना आवश्यक है। कार्यक्रम में कॉलेज की उप प्रबंधक श्रीमती निशा गुप्ता ,प्रबंध समिति के रविशंकर अवस्थी, सतीश सिंह, डायरेक्टर संजय अवस्थी ,प्राचार्य डॉक्टर उत्कर्ष गुप्ता के अलावा सभी शिक्षक गण मौजूद रहे ।







