मिट्टी का टीला ढहने से दो लोग टीले मे दबे, बच्चे की हुई मौत।

Share this post

जनपद बांदा

 

मिट्टी का टीला ढहने से दो लोग टीले मे दबे, बच्चे की हुई मौत।मिट्टी का टीला ढहने से दो लोग टीले मे दबे, बच्चे की हुई मौत।

पैलानी। पैलानी तहसील के खप्टिहा कलांं कस्बे की नई बस्ती में आज सुबह 8:00 बजे घर की लिपाई पुताई को लेकर सुनील कोरी का लड़का मोनू उम्र 12 वर्ष तथा पंगु प्रजापति की बहू ममता उम्र 35 वर्ष सुबह 8:00 बजे घर से लगभग 200 मीटर दूर पास ही स्थित टीले पर घर की पुताई के लिए मिट्टी लेने गए थे तभी अचानक टीला भर भरा कर ढह गया जिसमें दोनों लोग टीले मैं दब गए पास ही मिट्टी खोदने गई तमाम महिलाओ के चिल्लाने की आवाज पर संजय यादव ने सुना और मौके पर तुरंत पहुंचकर ममता तथा जितेंद्र वर्मा ने मोनू को जो पूरी तरह से मिट्टी में दबा हुआ था निकाल कर बाहर ले और तत्काल ही उसे मेडिकल कॉलेज बांदा ले गए जहां इलाज के दौरान सुनील कोरी के 12 वर्षीय लड़के मोनू की इलाज के दौरान मौत हो गई तथा महिला ममता उम्र 35 वर्ष का इलाज चल रहा है बताया जाता है की घटना के समय मृतक मोनू के सिर तथा सीने व पैर में गंभीर चोटें आई थी और मुंह से खून निकल रहा था मृतक मोनू उम्र 12 वर्ष खप्टिहा कलांं इंटर कॉलेज में कक्षा 7 का विद्यार्थी था इस घटना से पड़ोस में कोहराम मच गया है।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन