लोकेशन सोनभद्र
मृतक मजदूर के शव पीएम हाउस पहुंचने पर मचा कोहराम

– मृतको के शव देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
– दो सगे भाइयों के मौत से परिवार पर टूटा दुखो पहाड़
– पत्थर खदान हादसे के दौरान काम कर रहे हैं दो सगे भाइयो कि हुई थी मौत
– चोपन के पनारी गांव निवासी इंद्रजीत और संतोष की मौत से परिजनों में कोहराम
– मृतकों के परिजनों का बयान, मुआवजा देने की बात का है जिला प्रशासन
– मृतकों के परिजन का बयान ग्राम प्रधान ने 5 लाख नगद और 12 लाख की सहायता दिलाने का दिया है भरोसा
पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात की गई है भारी पुलिस फोर्स
पोस्टमार्टम हाउस परिसर में परिजनों और डॉक्टरो के अलावा किसी की प्रवेश पर भी लगा है प्रतिबंध
आज सुबह खदान से निकाले गए थे 4 शव, शनिवार को निकाला था एक शव
पत्थर खदान से अब तक निकलेंगे कुल पांच मजदूरों के शव
चार मजदूरों के शव की हो चुकी है पहचान एक की पहचान बाकी.
ओबरा थाना के बिल्ली खनन क्षेत्र स्थित रासपहरी इलाके में कृष्णा माइनिंग वर्क खदान में शनिवार दोपहर हुआ था हादसा.







