*लोकेशन हापुड़*
*मोहल्ले की सड़क पर गुंडागर्दी से केक काटकर बीच सड़क पर मनाया जन्मदिन।*

एक तरफ जहां पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्यवाही कर लोगों को गलत कार्य करने से रोकने का प्रयास कर रही है तो वहीं कुछ युवा अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं जिसका नजारा हापुड़ की सड़कों पर जगह-जगह देखने को मिल रहा है।
हापुड़ में कभी स्टंट बाजी की वीडियो वायरल तो कभी मारपीट की वीडियो वायरल तो कभी नाबालिक किशोरी की तलाशी लेते हुए मारपीट की वीडियो वायरल अब हो रही बीच सड़क पर दबंगई स्टाइल में जन्मदिन का केक काटने की वीडियो वायरल।
मामला हापुड़ की नई पन्ना पुरी का बताया जा रहा है जहां दर्जनों युवाओं ने बीच सड़क पर आतिशबाजी कर चाकू से नहीं तलवार से केक काटकर मनाया जन्मदिन गुंडागर्दी का मोहल्ले वासियों को दिया संदेश ऐसे युवाओं पर कारवाई कब हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र का बताया जा रहा है मामला।







