उन्नाव
स्कूल में घुसकर नाबालिक छात्र की पिटाई (वीडियो वायरल)।
क्लास में पढ़ रहे छात्र की दबंगो ने की पिटाई।
क्लास में लगे सीसीटीवी में छात्र को पिटते दिखे दबंग।
शिकायत लेकर पहुंचे परिजन नाबालिक छात्र को पुलिस ने 12 घंटे कोतवाली में बैठाने का आरोप।
पिता क़ो 2 दिन कोतवाली में रक्खा बंद (पिता का आरोप)।
रात बारह बजे जिल अस्पताल में भर्ती कराया गया छात्र।
पिटाई का सीसीटीवी आने पर बांगरमऊ पुलिस की कार्रवाही पर खड़े हुये सवाल ?
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली के जीनियस पब्लिक स्कूल की घटना।







