हरदोई
हरदोई संडीला33 वां झाड़ी शाह बाबा का उर्स व मेला आज 04 नवंबर से शुरू
नगर का मशहूर 33 वां झाड़ी शाह बाबा का उर्स, मेला ।
हरदोई संडीला से आई आर इंटर कॉलेज के नजदीक शाह मंसूरनगरी में शुरू हो रहा है दूर-दूर से आने वाले जायरीनओं के लिए दरगाह सजधज कर तैयार किया जा रहा है । 04 नवंबर की सुबह कुरानख्वानी व परचम कुशाई के बाद शाम 7 बजे उर्स व मेले का उदघाटन होगा उसके
बाद नमाज ईशा मिलाद शरीफ व तकरीर उलमाए किराम व शोराये इस्लाम का आयोजन है ।
05 नवंबर को रात 9 बजे से ऑल इंडिया मुशायरा होगा जिसमें देश के जाने-माने शायर शिरकत करेंगे 06 नवंबर को सुबह 10 बजे से क्रिकेट टूर्नामेंट बाद नमाजे मगरिब सरकारी चादर वह रात 9 बजे महफिले समा का आयोजन होगा 07 नवंबर को सुबह 10 बजे से क्रिकेट टूर्नामेंट और रात 9 बजे स्टेज कव्वाली जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल फहीम गुलाम वारसी तशरीफ ला रहे हैं ।
08नवंबर को कुल शरीफ आम लंगर व रात 9 बजे कमेडी नाइट प्रोग्राम शो होगा जिसमे धरसी बरेदिया गुजरात, एहसान कुरैशी मुंबई व रियाज इंडियन सबको हसाने के लिए आ रहे है 09 नवंबर को ग़ुस्ल शरीफ व संदल और स्टेज कव्वाली जिसमें अमन साबरी सूफ़ी ब्रादर्श मुंबई से तशरीफ ला रहे हैं ।
10 नवंबर को रात 9 बजे कवि सम्मेलन जिसमे ऑल इंड़िया के मशहूर कवि हिमंत पाण्डेय व कई कवि आ रहे है उसके बाद चोकरा का आयोजन, 11 नवंबर को सरकार गौस ए पाक का चिरागा 12 नवंबर को जवाबी कव्वाली जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल फैजान अजमेरी व मशहूर शीबा परवीन के बीच मुकाबला होगा ।यह जानकारी मेला कमेटी के अध्यक्ष सज्जादानशीन सूफ़ी मो0 शहनवाज आलम ने दी।
