*नेता जी की पुण्यतिथि पर पीडीए पंचायत का आयोजन*

बबेरू/बाँदा- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 27 जनवरी से बबेरू विधानसभा के सभी जोन सेक्टर बूथों में पीडीए (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक)जन पंचायत का आयोजन किया जा रहा है उसी क्रम में बबेरू विधानसभा के सपा विधायक विशम्भर सिंह यादव की अगुवाई में मुड़वारा गांव में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया साथ ही श्रद्धेय नेता जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।पीडीए कार्यक्रम में पीडीए के हक और सम्मान की बात की गई सपा विधायक ने कहा कि ये तानाशाही सरकार दलित पिछडो गरीबो का हक और सम्मान छीनना चाहती है साथ ही बाबा साहब द्वारा रचित संविधान को खत्म करना चाहती है ये धोखेबाज लोग लोकतंत्र खत्म करना चाहते है महगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी चरम पर है अन्ना पशु किसानों की कमर तोड़ दिया है किसान बेहाल है ये सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने के बाद आय दुगुनी तो नही हुई लेकिन बिजली खाद जरूर मंहगी हो गयी है खाद के लिए किसान भटक रहा है श्री विधायक ने सभी से आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में इस बेईमान सरकार को उखाड़ फेंकने का आग्रह किया इस दौरान ज्ञान सिंह यादव पुत्तन सिंह अमन बर्मा अभिषेक बर्मा धर्मेंद्र खेगर मुलायम यादव सखाराम यादव देशराज यादव राकेश यादव ललक यादव रामनाथ निषाद अखिलेश पाल बिमलेश यादव महेंद्र बर्मा श्रीचंद्र यादव शमशेर सिंह चंद्रभवन रामप्रकाश पत्रावल रामप्रकाश सिंह कल्लू अविनाश निषाद राममिलन निषाद मोहन निषाद हीरालाल निषाद बाबू निषाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।







