अयोध्या
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रामनगरी अयोध्या के किन्नर समाज में भारी आक्रोश।
किन्नर समाज के लोगो ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी निंदा करते हुए मृतको की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना करके श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान समाज के लोगों ने भारत माता की जय बोलते हुए आतंकवाद के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए और किन्नर समाज के लोगों ने रामनगरी से भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सख्स से सख्त कार्रवाई कर विश्व से आतंकवाद को मुक्त किया जाए।वही किन्नर समाज की मुखिया पिंकी मिश्रा किन्नर और समाज के लोगों ने कहां कि पहलगाम में जो घटना घटित हुई है इससे हमारा पूरा किन्नर समाज घोर निंदा करता है। हमारी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से यही मांग है कि भारत से इस आतंकवाद को आजाद किया जाए। जिस तरह से वहां पर आतंकवादियों ने हिंदू मुस्लिम पूछ कर गोली मारी हम किन्नर समाज का दिल अत्यंत दुखी है। किन्नर समाज की यही मांग है कि आतंकवाद को हमेशा के लिए मिटाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार अगर कार्रवाई नहीं करेगी तो किन्नर समाज रोड पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ अनशन पर बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस शोकसभा के मौके पर नताशा किन्नर,मंजू किन्नर,मौसमी किन्नर,लवली मिश्रा शिष्य हेमा किन्नर शिष्य राखी किन्नर, काजल किन्नर पूजा किन्नर,नरगिस किन्नर मौजूद रही।
