पति को नहीं था मालूम कि उसकी पत्नी है लुटेरी दुल्हन, पति ने भाई बनकर कराई थी शादी

Share this post

लोकेशन सोनभद्र

 

पति को नहीं था मालूम कि उसकी पत्नी है लुटेरी दुल्हन, पति ने भाई बनकर कराई थी शादी

पति को नहीं था मालूम कि उसकी पत्नी है लुटेरी दुल्हन, पति ने भाई बनकर कराई थी शादी

पुलिस ने पत्नी, पति और मां को किया गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश

 

तथाकथित दुल्हन ने 10 दिन में दो दूल्हे को लूटा।

जनपद सोनभद्र में लुटेरी दुल्हन गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है, दुल्हन शादी के बाद सुहागरात वाले दिन ही समान लेकर फरार हो जाती थी, ताजुब की बात तो यह है कि यह शादी पति स्वयं भाई बनकर कराता था, पुलिस ने लूटेरी दुल्हन, उसके पति और दुल्हन की मां को गिरफ्तार गया है, साथ ही डेढ़ लाख रुपये नगद, जेवर और अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया है, बताया जा रहा है कि बीते 25 अक्टूबर को भी एक अन्य दूल्हे को इस गैंग ने अपना शिकार बनाया था, पुलिस ने राजस्थान निवासी कथित दूल्हे की शिकायत पर जांच पड़ताल कर कार्यवाही की है।

राजस्थान के जालौर जिला निवासी रमेश कुमार ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ ठगी की है, आरोप लगाया कि शादी के बहाने उसके साथ धोखाधड़ी की गई है, पुलिस अधीक्षक के आदेश पर म्योरपुर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की, तब सामने आया कि एक लुटेरी दुल्हन गैंग सक्रिय है, गैर राज्य राजस्थान के जो विवाह करने के इच्छुक युवकों से सपर्क कर उन्हें अपना शिकार बनाती थी, पुलिस की जांच पड़ताल आगे बढ़ी और उन्होंने इस गैंग में शामिल युवक की तथाकथित दुल्हन विंढमगंज थाना क्षेत्र के मुड़ीसेमर निवासी रानी कुमारी उम्र 23 वर्ष, उसके पति रवि रंजन मौर्य उम्र 26 वर्ष और दुल्हन की मां म्योरपुर थाना के सुपाचुआ निवासी माया देवी उम्र 55 को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान निवासी रमेश कुमार ने आईजीआरएस पर एक शिकायत दर्ज कराया था, उसकी दुल्हन ने उसके साथ धोखाधड़ी की है और उसका पैसा जेवर लेकर फरार हो गई है, म्योरपुर पुलिस को आदेश दिया गया था कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाए, तब मामला सामने आया कि एक लुटेरी दुल्हन गैंग इस तरह के कार्य में लिप्त है, पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए के नगद, जेवर और अन्य सामान बरामद किया है साथ ही इस कार्य में दो अन्य लोगो की तलाश की जा रही है। साथ ही यह भी बताया गया है कि बीते 25 अक्टूबर को एक अन्य युवक के साथ भी इस तरह की फर्जी शादी इस गैंग ने कराई थी और उसके साथ भी धखाधड़ी कर फरार हो गए थे, दुल्हन सुहागरात वाले दिन किसी बहाने से नगद और जेवरात लेकर फरार हो जाती थी।

बता दें कि बीते 25 अक्टूबर 2025 को इस गैंग ने फर्जी तरीके से एक अन्य युवक के साथ शादी कर नगद और जवर लेकर दुल्हन फरार हो गई थी, शादी के दूल्हा सुहागरात पर दुल्हन का इंतजार करता और इधर दुल्हन नगद जेवरात लेकर फरार हो जाती, 10 दिन में लुटेरी दुल्हन ने दो दूल्हे को लूटकर सनसनी मचा दी है।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन