लोकेशन रायबरेली
पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार,
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व सहयोगियों पर गंभीर आरोप
रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भीतरगांव के रहने वाले संदीप सिंह ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से संदीप सिंह ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह एवं उनके सहयोगी संतोष मिश्रा, रिंकेश मिश्रा और धनंजय सिंह के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए हैं।पीड़ित संदीप सिंह ने अपने शिकायती पत्र में उल्लेख किया कि उक्त लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का प्रयास किया। संदीप ने बताया कि इस घटना से भयभीत होकर उसने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
वि ओ _
फिलहाल स्थानीय थाने से निराश होकर पीड़ित अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायबरेली पहुँचा और अधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दी। उसने मामले में शीघ्र और निष्पक्ष जांच कराते हुए आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।पीड़ित का कहना है कि वह न्याय की उम्मीद लिए हर स्तर पर दर-दर भटक रहा है लेकिन अब तक उसे कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं मिली है। मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने पत्र प्राप्त कर जांच का आश्वासन दिया है।इस घटना से ग्रामीणों में भी भय का माहौल है, वहीं पीड़ित की ओर से प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग की जा रही है ताकि ऐसे दबंगों पर लगाम लगाई।
