*क्रय की गई जमीन पर पीड़िता को नहीं मिल रहा कब्जा, जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय कि गुहार*
फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला को अपनी क्रय की गई जमीन पर कब्जा नहीं मिल पा रहा है। मायादेवी पत्नी रामचंद्र ने जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है कि ग्राम सभा परसेठा की गाटा संख्या 2186 रकबा 0.0170 हेक्टेयर की जमीन पर कब्जा दिलाया जाए, जिसे उन्होंने उमाकांत पुत्र मन्ना से खरीदा था। लेकिन गांव का ही रहने वाला सत्यदेव पुत्र रमाकांत उन्हें कब्जा नहीं लेने दे रहा और जान से मारने की धमकी दे रहा है।
मायादेवी ने आरोप लगाया है कि सत्यदेव उनके साथ गाली-गलौज भी करता है और उन्हें जमीन पर कब्जा करने से रोकता है। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और उन्हें जमीन पर कब्जा दिलाने में मदद करें।
मायादेवी की शिकायत पर जिलाधिकारी महोदय ने संज्ञान लिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और मायादेवी को उनकी जमीन पर कब्जा मिल पाता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
