फर्रुखाबाद
कलयुगी बाप ने रिश्ते को किया कलंकित नाबालिग पुत्री से पिता ने किया जबरन दुष्कर्म 
अरोपी पिता के विरुद्ध पीड़ित की मां ने थाना कंपिल में दर्ज कराया मुकदमा मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म करने का पीड़ित किशोरी की माँ ने लगाया आरोप पांच दिन पूर्व पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किया था दुष्कर्म किशोरी की मां पति से विवाद के चलते रहती थी अपने मायके पिता के साथ रहती थी किशोरी किशोरी की हालत बिगड़ने पर किशोरी ने मां को फोन पर दी सूचना मायके से किशोरी के पहुची मां पीड़िता की हालत बिगड़ने पर उसने अपनी मां को फोन पर घटना की दी जानकारी पीड़ित किशोरी की मां का आरोप पति नशेबाज है उसके साथ भी करता था मारपीट उसे तीन साल पहले मारपीट कर घर से निकाल दिया था
पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी का कराया मेडिकल परीक्षण
थाना कंपिल क्षेत्र के एक गांव का मामला







