प्रसूता ने की आपरेशन में लापरवाही की शिकायत

Share this post

लोकेशन रायबरेली

– बीते दिनों प्रसूता की ऑपरेशन में लापरवाही बरतने के मामले में पीड़ित ने किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से करवाई लिखा पड़ी।

रायबरेली प्रसूता की ऑपरेशन में लापरवाही बरतने व प्रसूता की जान जाने पर महिला सीएमएस डॉक्टर रेनू चौधरी पर बीते दिनों लगा था आरोप। हरचंदपुर थाना क्षेत्र गुलुपुर निवासी पीड़ित सौरभ सिंह ने भाभी पारुल सिंह की डॉ रेनू चौधरी के द्वारा ऑपरेशन मे लापरवाही की वजह से गई थी प्रसूता की जान लगाया था आरोप पीड़ित ने दर-दर न्याय की लगाई थी गुहार। लेकिन अब एक नया मोड़ आ गया। पीड़ित का कहना है डॉक्टर ने ऑपरेशन के बाद जहां रेफर किया था वहा से मैंने गलत ऑपरेशन करने के सबूत व लिखा पढ़ी करवा ली है अब मैं दोबारा फिर न्याय के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के चक्कर लगा रहा हूं लेकिन अब सबूत होने के बाद भी न्याय ना मिला तो ऊपर तक जाऊंगा व आंदोलन करूंगा।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन