लोकेशन रायबरेली
प्रभारी मंत्री ने “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का किया आयोजन
रायबरेली में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री, दिनेश प्रताप सिंह और जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और मातृ शक्ति के सम्मान को बढ़ावा देना था पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पौधे लगाए और उन्हें पोषित करने का संकल्प लिया कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता और वृक्षारोपण को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं यह आयोजन रायबरेली में पर्यावरण जागरूकता और वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
