प्रधान के 5 वर्षों के कार्यकाल को ग्रामीणों ने सराहा

Share this post

लोकेशन रायबरेली

 

प्रधान के 5 वर्षों के कार्यकाल को ग्रामीणों ने सराहाप्रधान के 5 वर्षों के कार्यकाल को ग्रामीणों ने सराहा

 

रायबरेली 5 वर्षों में ग्राम प्रधान ने क्या कराया विकास जिसकी हकीकत जानने हमारी टीम पहुंची ग्राउंड जीरो पर और जानी हकीकत पंचायत चुनाव आ चुके हैं किसी भी समय चुनाव की समय सीमा तय हो जाएगी अब जनता बताएगी कि प्रधान ने बीते 5 वर्षों में क्या किया विकास इसी हकीकत को जानने के लिए ग्राउंड जीरो पर रायबरेली के उत्तरपारा बेला खारा में पहुंची हमारी टीम ने जानने की कोशिश की हकीकत क्या है क्या कुछ लोगों ने कहा आप भी सुनिए उन्हीं की जुबानी प्रधान के कार्यों को जनता ने सर आंखों पर लिया और बताया कि अगर आरक्षण लागू नहीं हुआ और प्रत्याशी प्रधान जी हुए तो उन्हीं को दोबारा से चुना जाएगा प्रधान ने विकास किया है हमेशा से जनता ने बताया कि गांव का हुआ है चौमुखी विकास जनता और स्थानीय ग्रामीण क्या कह रहे हैं आप खुद ही सुनिए उन्हीं की जुबानी।।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन