प्रेमी से शादी की जिद पर युवती चढ़ी बिजली के टावर पर,

पुलिस ने समझा-बुझाकर उतारा नीचे
दौराला थाना क्षेत्र के मूवी मीरा गांव में मचा हड़कंप, परिवार की नाराजगी बनी वजह,
मेरठ _
मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के ग्राम मूवी मीरा में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती प्रेमी से शादी की जिद पर बिजली के टावर पर चढ़ गई।
घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। युवती को टावर पर चढ़ता देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची दौराला पुलिस और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद युवती को सुरक्षित नीचे उतारा।
थाना प्रभारी दौराला के अनुसार, युवती का नाम काजल है, जो अपने पड़ोसी गांव के सोनू नामक युवक से प्रेम करती है और उससे शादी करना चाहती थी। परिजनों के शादी से इनकार करने पर युवती ने यह खतरनाक कदम उठाया।
पुलिस का कहना है कि लड़का और लड़की दोनों एक ही बिरादरी के हैं। फिलहाल दोनों पक्षों के परिजनों को थाने बुलाकर बातचीत की जा रही है और मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस की सूझबूझ और ग्रामीणों के सहयोग से बड़ा हादसा टल गया।
एक जिद, एक कदम और बड़ा हादसा… लेकिन वक्त रहते टल गई अनहोनी।”







