रायबरेली
प्रमुख सचिव परिवहन उत्तर प्रदेश शासन व जिले के नोडल अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू दो दिवसीय दौरे पर पहुचे रायबरेली
विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन व समस्याओं के निस्तारण हेतु विकासखंड हरचंदपुर के ग्राम बाला में लगाई चौपाल
“”चौपाल के दौरान प्रमुख सचिव के स्पीच के दौरान बगल में बैठे एसडीएम कर रहे थे फोन पर बात तभी प्रमुख सचिव का पारा हुआ हाई”””
“”एसडीएम को लगाई फटकार बोले फोन बंद कर दो काम तो किया नहीं सिर्फ फोन पर ही लगे रहते हो”””
सरकार की योजनाओं के बारे में प्रमुख सचिव ने ग्रामीणों को दी जानकारी
प्रमुख सचिव ने लाभार्थियों को वितरित किए आयुष्मान कार्ड व शौचालय के चेक

हरचंदपुर विकासखंड के लालूपुर खास में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित परियोजनाओं का किया निरीक्षण।
उसके उपरांत कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक।







