सीतापुर
राघवेन्द्र बाजपेई हत्या काण्ड खुलासे से नहीं संतुष्ट हैं रश्मि बाजपेई,
सीतापुर!
08 मार्च को दिनदहाड़े दैनिक जागरण पत्रकार महोली राघवेन्द्र बाजपेई जी की दिनदहाड़े की गई नृशंस हत्या के चौंतीस दिनों बाद आज पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्रा द्वारा खुलासे के लिए आयोजित प्रेस वार्ता में दिए गए बयानों में जिन बिंदुओं पर जांच और निष्कर्ष से केस अन्यत्र ले जाने की कोशिश की गई मैं उससे संतुष्ट नहीं हूं!यह बात स्व0 राघवेन्द्र बाजपेई की पत्नी रश्मि बाजपेई ने कही है!उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आ रहा कि पहले के खुलासे में हमारे पति को दुष्कर्म में शामिल होने को हत्या का कारण बताया गया और अब बाबा को दुष्कर्म करते हुए मेरे पति द्वारा देख लेने पर कि कहीं खबर प्रकाशित न कर दे?हत्या का आधार बनाकर खुलासा किया जा रहा है!इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए!तभी इस केस का खुलासा हो पाएगा!मैं और मेरा परिवार तब तक इस मुद्दे पर आवाज उठाता रहेंगा जब तक संतुष्टि नहीं मिलती!







