राम मंदिर समर्थक मुस्लिम राम भक्त को राम भजन बजाकर थिरकना भारी पड़ गया।

Share this post

अयोध्या

राम मंदिर समर्थक मुस्लिम राम भक्त को राम भजन बजाकर थिरकना भारी पड़ गया।राम मंदिर समर्थक मुस्लिम राम भक्त को राम भजन बजाकर थिरकना भारी पड़ गया।

बबलू खान के बड़े भाई व भतीजे द्वारा उन पर हमला किया गया।

कुल्हाड़ी और बांका से पर कर बबलू और उनके दो बेटों को घायल कर दिया.

पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराया गया..दरअसल घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए।

बता दे कि घटना अयोध्या के दर्शननगर पुलिस चौकी के गांव मिर्जापुर माफी की है.

यहां रहने वाले बबलू खान अपने परिवार के साथ ऑफिस में दीपावली मना रहे थे.

इस दौरान वह राम नाम का गाना बजाकर झूम रहे थे. इतने में उनके बगल में रहने वाले पाटीदार ने विरोध कर गाली गलौच करने लगा।

हुए हमने को लेकर राम मंदिर समर्थक बबलू खान में क्या कहा लिए उनको सुनते हैं..

वही इस मामले में अयोध्या क्षेत्राधिकारी अशुतोष तिवारी ने बताया कि बबलू खान से उनके बड़े भाई व भतीजे द्वारा मारपीट किए जाने पर बबलू खान के द्वारा दी गईं तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन