रायबरेली_
रोबोट के माध्यम से मैनहोल की सफाई करने वाली पहली नगर पालिका बनी रायबरेली।
मेक इन इंडिया प्रोडक्ट ने खत्म किया सफाई कर्मचारियों का जान का जोखिम।
जेन रोबोटिक कम्पनी का पेटेंट प्रोजेक्ट बेंडिक्यूट कर सकता है लगातार 8 से 9 घण्टे तक 8 मीटर तक के सीवरेज चेंम्बर की सफाई।
साल 2018 में केरल से हुआ था पहली बार स्टार्टअप। राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था लॉन्च
देश भर में 19 राज्यों व 3 केंद्र शासित राज्यो में कर रहा है कार्य। लेह की सर्दी व जयपुर की गर्मी में भी कर सकता है काम
मैनुअल स्कैवेजिंग एक्ट 2013 के तहत लगी है मैनहोल में सफाई कर्मचारियों के मैनहोल में उतरने की रोक
रायबरेली नगर पालिका ईओ के मुताबिक 45 लाख की मशीन कर रही है सफलता पूर्वक काम।
