प्रत्येक रविवार की तरह आज भी बाँदा रोटी बैंक की टीम के द्वारा कपड़े,किताबें,

Share this post

जनपद बांदा

प्रत्येक रविवार की तरह आज भी बाँदा रोटी बैंक की टीम के द्वारा कपड़े,किताबें,प्रत्येक रविवार की तरह आज भी बाँदा रोटी बैंक की टीम के द्वारा कपड़े,किताबें,

जूते चप्पलों आदि का ग्राम मवई बुजुर्ग में किया वितरण।

 दिनांक 09 मार्च 2025 को बांदा रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी जमा और बांदा रोटी बैंक सोसाइटी के सहसंरक्षक चन्द्र मौली भारद्वाज के संरक्षण में बांदा रोटी बैंक सोसाइटी के अध्यक्ष रिजवान अली की अध्यक्षता में बांदा रोटी बैंक सोसाइटी के सदस्य महेन्द्र पाल के नेतृत्व में ग्राम प्रधान मवई बुजुर्ग राजकरन वर्मा ,और समाजसेवी सत्यम प्रजापति ब्लॉक बड़ोखर तहसील बांदा ,व पुरूषोंत्तम कुमार प्रजापति, पूरन‌ राय प्राइम टीवी चैनल संवाददाता ,‌बांदा शहर के जिम्मेदार जागरूक लोगों द्वारा दिए गए गर्म कपड़े,गर्मी के कपड़े, जूते चप्पल आदि का वितरण जरूरतमंदों ग्रामीणों को किया गया तथा साथ ही ग्रामीणों को नशामुक्ति तथा उनके कानूनी अधिकार के प्रति बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की टीम के द्वारा जागरूक किया गया उक्त गर्म कपड़े, जूते चप्पल आदि पाकर ग्राम वासियों में अपार खुशी दिखाई दी सभी लोगों को दुआएं आशीर्वाद से नवाजा उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप में मोoशमीम कार्यालय प्रभारी, मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष आदि पदाधिकारी , सदस्यों एवं समाजसेवियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

 

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन