रूपामऊ निवासी आशू मौर्य ने जिले का नाम किया रोशन

भारतीय नौ सेना में हुआ चयन परिजनों व ग्रामीणों ने दी बधाई
रायबरेली
मजदूर के बेटे ने अपने जिले का नाम रोशन किया है। आशु मौर्य का भारतीय नौसेना में चयन होने पर परिजनों व ग्रामीणों ने माला पहनाकर वा मिठाई खिलाकर बधाई दी है।और साथ ही नम आंखों विदाई की गई आपको बता दे कि रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के रूप मऊ गांव के रहने वाले मजदूर अशोक कुमार मौर्य के बेटे आशु मौर्य का भारतीय नौसेना में चयन हुआ है हाल ही में केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही अग्नि वीर भर्ती प्रक्रिया के तहत भारतीय नौसेना में चयन की प्रक्रिया कराई गई है। आशु मौर्य ने बताया कि उड़ीसा राज्य में चयन हुआ यहां ट्रेनिंग के बाद आगे की प्रक्रिया कराई जाएगी, आज ही रायबरेली से उड़ीसा के लिए रवाना होंगे इसको लेकर परिजन ने विदाई समारोह का आयोजन कर माला पहनकर वह मिठाई खिलाकर नम आंखों से बेटे को विदाई दी गई।







