जनपद बाँदा
रोडवेज बस में सफर कर रहे यात्री की हुई मौत।

महोबा डिपो की बस से बाँदा वापस आ रहा था यात्री,बस स्टॉप पर।सभी सवारियों के उतरने के बाद भी बैठा रहा मृतक अपनी सीट पर,परिचालक द्वारा जानकारी करने पर हुई जानकारी,मृतक बीमार था जिसका इलाज नए गांव।छावनी में।चल रहा था,इलाज करा कर वापस अपने घर लौट रहा था मृतक,परिचालक ने पुलिस को दी सूचना,मौके पर पहुँची।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मामला शहर कोतवाली के रोडवेज बस स्टैंड का।







