*सकलनारायण मेमोरियल पब्लिक स्कूल अटौरा बुज़ुर्ग में पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह ने पुष्प अर्पित किए*

जनपद रायबरेली _
रायबरेली संताव विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत सकलनारायण मेमोरियल पब्लिक स्कूल अटौरा बुज़ुर्ग में आज पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह ने पुष्प अर्पित किए और बच्चों को नेहरू जी के जीवन शैली के विषय में बताया जूनियर स्तर के बच्चों ने मेले का आयोजन किया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार जी तथा प्रधानाध्यापिका रेनू चौधरी जी ने मेले का उदघाटन किया इनके साथ ही संतोष तिवारी, नागेश सिंह, दिलीप त्रिवेदी आदि वरिष्ठ अध्यापकों ने सहयोग दिया प्रायमरी स्तर के बच्चों को खेल प्रतियोगिता कराई गई जिसमें नींबू और चम्मच दौड़, बोरी दौड़, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ आदि खेल सम्मिलित रहे इन खेलो को समस्त अध्यापिकाओं तथा अध्यापकों ने मिलकर बच्चों को खेलाया। वहीं माध्यमिक स्तर के बच्चों में कबड्डी,खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद भला फेंक आदि खेल प्रतियोगिता कराई गई जिसमें जूनियर स्तर पर बालक वर्ग में सुभाष हाउस विजेता तथा विवेकानंद हाउस उपविजेता रहा सीनियर वर्ग बालिका में टैगोर हाउस प्रथम स्थान प्राप्त किया वही द्वितीय स्थान पर राधाकृष्णन हाउस रहा । इस कार्यक्रम के प्रभारी कौशलेंद्र सिंह थे इस कार्यक्रम में समस्त शिक्षको के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहें इस कार्यक्रम का संयोजन अनीता सिंह व हेमलता कटियार के द्वारा किया गया l







