लखनऊ
समाजवादी पार्टी की महिला विंग जीपीओ पर बैठी धरने पर

, एक न्यूज चैनल पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने की थी टिप्पड़ी उसके विरोध में सपा की महिला विंग जूही सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सभा के नेतृत्व में किया जा रहा है धरना प्रदर्शन,
मुन्नी पाल नगर अध्यक्ष, लता जैसवाल , राष्ट्रीय सचिव , पायल किन्नर , किन्नर महासभा की अध्यक्ष, सलमा कैंट , बीना यादव प्रदेश सचिव, शब्बो खातून नगर उपाध्यक्ष, कालिंदी प्रदेश सचिव, पूजा यादव , शीबा खान, अफसर जहाँ, यास्मीन , ये सभी जीपीओ पर रेखा गुप्ता दिल्ली के खिलाफ बैठी धरने पर।







