लोकेशन रायबरेली
संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियां में पेड़ से लटकता मिला शव, हत्या की आशंका 
रायबरेली में एक के बाद एक हत्या की घटनाए थमने का नाम नहीं लें रही हैं। वही आज चार दिनों से लापता डीसीएम चालक धर्मेंद्र यादव 18 वर्षीय का शव झाड़ियां में एक पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच पड़ताल में जुड़ गई है।मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोसाई के पूरवा गांव का है।
वही ढाकू के पुरवा निवासी 18 वर्षीय धर्मेंद्र यादव डीसीएम चालक थे और वह पिछले 3 दिनों से लापता थे। वही आज उनका शव तालाब के पास झाड़ियां में एक पेड़ के सहारे रस्सी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया । घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह ग्रामीण शौच क्रिया के लिए गए तो उन्हें रस्सी के सहारे पेड़ से लटकता हुआ शव दिखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और फोरेंसिक टीम ने गहनता से जांच की हालांकि परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव लटकाया गया है। वही इस मामले में सीओ अमित सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टि आत्महत्या लग रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी।







