कुटिया आश्रम में हुआ संत समागम एवं भंडारे का आयोजन 

Share this post

तिंदवारी बांदा

 

कुटिया आश्रम में हुआ संत समागम एवं भंडारे का आयोजन कुटिया आश्रम में हुआ संत समागम एवं भंडारे का आयोजन 

 

पूरा मामला बांदा जनपद के तिंदवारी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले कुटिया आश्रम में गत वर्षों की भांति इस साल भी हुआ संत समागम एवं भंडारे का आयोजन जिसमें नगर पंचायत तिंदवारी सुधा साहू प्रतिनिधि रमेश साहू के द्वारा दूर दराज से आए हुए संतो को कम्मल भेंट कर कन्या भोज अध्यक्ष सुधा साहू प्रतिनिधि रमेश साहू ने सभी कन्याओं को वस्त्र भेंट किया व भंडारे का श्री गणेश किया जिसमें क्षेत्र के आए हुए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन