Search
Close this search box.

सात बच्चों की मां 22 वर्षीय भांजे संग हुई फरार

Share this post

लोकेशन रायबरेली

 

सात बच्चों की मां 22 वर्षीय भांजे संग हुई फरार

सात बच्चों की मां 22 वर्षीय भांजे संग हुई फरार

रायबरेली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दिल्ली से अपने गांव में निर्माणाधीन घर की छत डलवाने निकली सात बच्चों की मां सीमेंट बालू सरिया के तीन लाख रुपये लेकर 15 वर्ष छोटे भांजे संग फरार हो गई है। परेशान पति ने सात बच्चों के साथ कोतवाली पहुंच कर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामला महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे अचली गांव का है। यहां का रहने वाला राजकुमार दिल्ली के एक फार्म हाउस में माली का काम करता हैं। उसकी पत्नी और सात बच्चे भी उसी के साथ दिल्ली में रहते हैं। राजकुमार की पत्नी यहां गांव का मकान बनवाने बीच बीच आया करती थी। इसी बीच गांव आने जाने के दौरान बाराबंकी के हैदरगढ़ में ब्याही पति की बहन का बेटा उदयराज आता जाता रहता था। उसी दौरान राजकुमार की पैतीस वर्षीय पत्नी लालती को अपनी सगी नन्द के 15 वर्षीय छोटे बेटे से प्यार हो गया। बीते दो आगस्त को राजकुमार ने निर्माणाधीन मकान की छत डलवाने के लिए पत्नी लालती को तीन लाख रुपए देकर दिल्ली से घर भेजा था कि गांव जाकर छत डलवाने की सामग्री की व्यवस्था जुटाओ। राजकुमार ने कहा था कि हम छुट्टी लेकर बच्चों के साथ बाद में आ जाएंगे। एक सप्ताह बाद राजकुमार ने गांव में भाइयों को फोन करके जानकारी ली कि छत डालने का सामान आया कि नही। उस दौरान उसे पता चला कि न तो उनकी पत्नी लालती गांव पहुची और न ही छत डालने के लिए गिट्टी, बालू सरिया घर पहुंचा।परेशान पति ने अपने सगे-संबंधियों को फोन करना शुरू किया तो पता चला कि उसकी पत्नी लालती बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के देवैचा मजरे लाही गांव निवासी उसके बाइस वर्षीय भांजे उदयराज के साथ रह रही है। परेशान पति राजकुमार कुछ रिश्तेदारों को साथ लेकर भांजे के घर गया तो पत्नी ने कहा कि हमने भांजे उदयराज के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। अब हम इनके साथ ही रहेंगे। बच्चों की बात करने पर पत्नी ने कहा कि बच्चों से हमारा कोई लेना देना नहीं है। काफी मान मनौव्वल के बाद भी पत्नी ने आने से इंकार कर दिया तो पति राजकुमार ने बच्चों के साथ कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी। सीओ प्रदीप ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बालिग़ हैं और मर्ज़ी से साथ रह रहे हैं। उन्होंने कहा ऐसे में पुलिस के पास कार्रवाई करने की कोई गुंजाइश नहीं बचती है।

 

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन