सेवा भारती संस्कार केंद्र में हुई प्रतियोगिता, उपहार और बांटे गए मिष्ठान

Share this post

सेवा भारती संस्कार केंद्र में हुई प्रतियोगिता, उपहार और बांटे गए मिष्ठान

सेवा भारती संस्कार केंद्र में हुई प्रतियोगिता, उपहार और बांटे गए मिष्ठान

फतेहपुर। जनपद में दीपावली के शुभ अवसर पर सेवा भारती विभाग की तरफ से धारूपुर संस्कार केंद्र में संचालित एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को श्रीराम जी के जन्म पर तथा उनके भाइयों के बारे में श्रीलंका के बारे में विस्तृत युद्ध और परिचय के बारे में बच्चों से सवाल पूछा गया जिन बच्चों ने पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया उन बच्चों को सेवा भारती की तरफ से पुरस्कार वितरित किया गया तथा बच्चों को जानकारी साझा की गई सभी बच्चों को मिष्ठान वितरित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। धारूपुर संस्कार केंद्र में पठन-पाठन कर रही संचालिका प्रियंका की भूरी- भूरी प्रशंसा की गई विभाग के कोषाध्यक्ष एस.एस. लाल श्रीवास्तव ने कहा संचालिका का इस संस्कार केंद्र में बहुत ही अभूतपूर्व योगदान रहा जो बच्चों में बेहतर संस्कार डाले हैं उन्होंने बच्चों और संचालिका की सराहना कर आगे के लिए मनोबल बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि अस्ती, बेरूईहार, विनोबा नगर तथा धारूपुर और अन्य जगहों पर सेवा का अवसर प्रदान किया गया। इस योगदान में विशेष कर चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के संचालक संजय श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही जो एकत्रित सामग्री गरीब बच्चों को दान स्वरूप भेंट कर पठन-पाठन करने के लिए प्रेरित किया गया जिसमें बच्चों को बेहतर संस्कार मिल सके संस्कार भारती का मुख्य उद्देश्य अशिक्षा को दूर कर बच्चों में बेहतर संस्कार डालना है। साथी बताया कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे इस मौके पर सेवा भारती प्रांत अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, श्री सदानंद मिश्रा, योगी अंगद चंदेल आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन