जनपद बांदा
बांदा में शादी की खुशियां बदली मातम में

ड्राइवर की शराब और* मोबाइल की लत ने दूल्हे और उसके परिजनों को मंडप की जगह अस्पताल पहुंचा दिया*
बांदा से बारात लेकर जा
रही दूल्हा गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसमें
दूल्हे की भतीजी की दर्दनाक मौत हो गई है तो वहीं दूल्हे
समेत पांच लोगों को गंभीर चोटें आई है. सभी को इलाज
के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा
है कि बारात बांदा से हमीरपुर जनपद के एक गांव के लिए
जा रही थी. उसी दौरान शराब के नशे में ड्राइवर गाड़ी चला
रहा था. मोबाइल देखने के दौरान गाड़ी आगे बढ़ी और
हादसे का शिकार हो गई.
शहनाई की जगह पसरा मातम
यह घटना पैलानी थाना क्षेत्र के बांदा हमीरपुर मार्ग की है.
जहां पर मवई गांव से हमीरपुर जनपद के पचखुरा खुर्द के
लिए जा रही थी. इस दौरान दूल्हा गाड़ी सड़क हादसे का
शिकार हो गई, जिसमें दूल्हे की 17 वर्षीय भतीजी की मौत
हो गई है. जबकि, दूल्हा समेत पांच लोग गंभीर रूप से
घायल हो गए हैं. जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.
घायलों को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
परिजनों की मानें तो दूल्हा गाड़ी को गुल्लू नाम का व्यक्ति
चल रहा था, जो शराब पिए हुए था और चलती गाड़ी में ही
मोबाइल देखने लगा, जिसके चलते वाहन आगे बढ़ गया
और हादसे का शिकार हो गया. घटना की जानकारी होने
पर पुलिस मौके पर पहुंची. फिर पुलिस ने सभी घायलों को
इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, जिस घर में
शहनाई बजनी थी, वहां मातम पसरा हुआ है. परिजनों का
रो-रो कर बुरा हाल है.।







