काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 वी वर्षगांठ के अवसर पर
शहीदों को नमन करते हुए निकाली प्रभात फेरी,
बागपत/ बिनौली गाँव में आज प्राथमिक विद्यालय बिनौली नंबर 1 के छात्रों और अध्यापक गणों द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 वी वर्षगांठ के अवसर पर शहीदों को नमन करते हुए ग्रामवासियो व बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए प्रभात फेरी निकल गई प्रभात फेरी विद्यालय से होती हुई मैन बाजार में से निकली गई और काकोरी एक्शन स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित पैराग्राफ को लेकर कक्षा 2 से 5 तक के बच्चों को सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और उसमें प्रत्येक कक्षा से तीन-तीन
बच्चों का चयन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापक कविता सिंह विनय कुमार, रेनू पंवार, ममता, मीनू, दिव्या, रचना का सहयोग रहा।







