Search
Close this search box.

यूपीएससी रिजल्ट में रायबरेली के शिवम सिंह ने 73वीं रैंक लाकर लहराया परचम 

Share this post

रायबरेली

 

यूपीएससी रिजल्ट में रायबरेली के शिवम सिंह ने 73वीं रैंक लाकर लहराया परचम

यूपीएससी रिजल्ट में रायबरेली के शिवम सिंह ने 73वीं रैंक लाकर लहराया परचम 

आज जारी हुए यूपीएससी रिजल्ट में रायबरेली के एक लाल का नाम भी शामिल है। साधारण परिवार से सम्बन्ध रखने वाले शिवम् सिंह यूपीएससी में 73वीं रैंक लेकर आईएएस बन गये हैं। शिवम् ने इंटर तक की पढ़ाई रायबरेली से करने के बाद लखनऊ के निजी कालेज से बीटैक किया था। इसके बाद आईआईटी से 2019 में एमटैक करने बाद 2021 में यूपीपीएससी क्रैक किया और 38 वीं रैंक लेकर एसडीएम बन गये। शिवम् का सफऱ यहीं नहीं रुका। उन्होंने एसडीएम बनने के बाद यूपीएससी क्रैक करने की ठानी। एसडीएम के तौर पर तैनाती के दौरान ही शिवम् ने 2023 यूपीएससी क्रैक किया लेकिन रैंक 878 वीं आई इसलिये आईएएस बनने का उनका सपना फिर अधूरा रहा। शिवम् ने एक बार फिर ज़ोर लगाया और यूपीएससी 2024 में 73 वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने का अपना सपना पूरा कर लिया। शिवम् दो भाई हैं। शिवम् के बड़े भाई कॉर्पोरेट में नौकरी करते हैं जबकि पिता विकास भवन के बाहर टीन की गुमटी में स्टेशनरी बेचते हैं। शिवम् इन दिनों आंध्र प्रदेश में ट्रेनिंग कर रहे हैं इसलिये उनसे तो नहीं बात हो सकी लेकिन उनके पिता रामनरेश सिंह से मीडिया से ख़ास बातचीत हुई ।

 

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन