जनपद बांदा _
एसआईआर के संबंध में विधायक ने की गांवो में बैठक।

बबेरू विधानसभा के सपा विधायक विशम्भर सिंह यादव ने विधानसभा के परास गांव में अरथरा थरथुवा अनवान मझिला मऊ गांव में सांडा अरमार इंगुवा व जरोहरा गांव में अमलोहरा मरौली बिसंडी भदेहदू गांव में फुफुंदी उमरी कौहारा कारिंगा बेल्दान पवैया भुराने पुरवा बड़ागाँव में साथी सया कोर्रा खुर्द बरौली आजम मिलाथू निलाथू व मंझीवा गांव में क्योटरा बदौली जलालपुर पथनौडा आदि गांवों में पहुँचकर पार्टी के बूथ अध्यक्षो बूथ लेविल एजेंट पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ बैठक कर मतदाता पुनरीक्षण कार्य एसआईआर गणना फार्म भरने सहित सभी जानकारी दी। साथ ही सभी को अवगत भी कराया कि कोई भी समस्या आने पर हमें तुरंत सूचित करें हम समाधान करने का काम करेंगे।बैठक में उपस्थिति सभी बूथ अध्यक्ष व बूथ लेविल एजेंट सभी को दिशा निर्देश भी दिए गए कि बीएलओ के साथ लगकर घर घर जाकर सभी का गणना फार्म भराने का काम करे श्री विधायक ने फार्म भरने का डेमो व 2003 की वोटरलिस्ट कैसे निकलेगी सभी बाते विस्तार से बताने का काम किया साथ ही विधायक ने कहा कि सब लोग फार्म भरकर अपना वोट वोटरलिस्ट में बने रहने की बात कही साथ ही कहा कि अगर आपका नाम वोटरलिस्ट में नही रहेगा तो आप न वोट दे पाएंगे न अपने मनमुताबिक सरकार चुन पाएंगे।
इस दौरान छेदीलाल गुप्ता पुत्तन सिंह शिवाकांत प्रजापति के के महंत अखिलेश पाल कुलदीप यादव पप्पू यादव मुन्ना पाल राजेश निषाद संपत यादव अजब सिंह विवेक प्रजापति कामतर निषाद गुलाबचंद यादव राजेन्द्र यादव सोनू अभिषेक बर्मा जितेंद्र यादव राजा यादव इंद्रपाल यादव मनोज यादव अजय सोनी चुनबाद यादव सदाशिव पटेल सत्रोहन बाला पटेल मनोज पटेल उदयभान श्रीराम कुशवाहा उमेश पाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ग्रामवासी मौजूद रहे।







