Search
Close this search box.

एएसपी कौशाम्बी ने परेड की सलामी ली, पुलिसकर्मियों को दी फिटनेस की प्रेरणा

Share this post

एएसपी कौशाम्बी ने परेड की सलामी ली, पुलिसकर्मियों को दी फिटनेस की प्रेरणाएएसपी कौशाम्बी ने परेड की सलामी ली, पुलिसकर्मियों को दी फिटनेस की प्रेरणा

 

कौशाम्बी। अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित परेड की सलामी ली गई। परेड के दौरान उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का बारीकी से निरीक्षण किया गया। एएसपी ने जवानों को अनुशासन और शारीरिक फिटनेस का संदेश देते हुए दौड़ भी कराई, जिससे पुलिस बल में स्फूर्ति और ऊर्जा बनी रहे।

 

इसके बाद एएसपी ने पुलिस लाइन परिसर का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेस, बैरक, वाहन शाखा, शस्त्रागार सहित विभिन्न शाखाओं की व्यवस्था देखी गई। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, सुव्यवस्थित भोजन व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

 

एएसपी ने कहा कि पुलिस कर्मियों की फिटनेस और मनोबल बनाए रखने के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन जरूरी हैं। साथ ही उन्होंने अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रति समर्पित रहने का संदेश भी दिया।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन