लोकेशन रायबरेली
सहन की जमीन में पीड़ित को हैंडपंप लगवाने के लिए उच्च अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक लगाना पड़ रहा है चक्कर
पीड़ित ने स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को हैंडपंप लगवाने के लिए दिया शिकायती पत्र
रायबरेली एक तरफ भीषण गर्मी दूसरी तरफ प्यासा किसान और आम जनमानस।लेकिन कुछ ऐसे ही अराजक तत्व है जो अपने ही आगे किसी की नहीं सुनते हैं।दरअसल पूरा मामला रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पहरावा का निकल कर प्रकाश में आया है जहां पीड़ित दिनेश तिवारी अपनी ही सहन की जमीन पर हैंडपंप लगवाने चाहते हैं लेकिन दबंगों के द्वारा हैंडपंप का विरोध और जान से मारने की पीड़ित को धमकी दी जा रही है।जहां पीड़ित ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक उप जिलाधिकारी नजदीकी थाना हरचंदपुर और स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से प्रार्थना पत्र देकर हैंडपंप लगवाने की गुजारिश की है। लेकिन अब तक पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं हुई।
वि ओ _
दरअसल आपको बताते चले पीड़ित पाठ पूजा करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है लेकिन दबंगों को जबरन उसकी सहन की भूमि पर हैंडपंप लगवाने बिल्कुल ही नापसंद है जिसके तहत पीड़ित को लगातार जान से मारने की धमकी और हैंडपंप ना लगवाने की बात कही गई है ।जिसके उपरांत थकहार कर पीड़ित जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचा जहां उसने मीडिया से रूबरू होते हुए अपनी परिवार की देखरेख और अपनी जान के लिए गुजारिश की है।वही आपको बताते चले जहां पर पीड़ित हैंडपंप लगवाने चाहता है वहां पर लगभग डेढ़ सौ से 300 की आबादी हैऔर वहां पर जो भी हैंडपंप लगे हुए हैं वह पूरी तरीके से खस्ता हाल अवस्था में है,पीड़ित की माने तो हैंडपंप लग जाने से ग्राम समाज के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। लेकिन कुछ ऐसे दबंग है जो पीड़ित की जमीन पर जबरन कब्जा कर हैंडपंप ना लगवाने की कसम खाई है। जहां पीड़ित ने अपने परिवार की देख रख और साथ ही साथ हैंडपंप लगवाने की की मांग करी है। अब देखना है कि उच्च अधिकारी और मंत्री गढ़ तक पीड़ित ने अपनी बात पहुंचाई है क्या पीड़ित को न्याय मिलेगा या नहीं।
