लोकेशन _बिलासपुर
ठेका कर्मचारियो ने किया आंदोलन,,
हम बात कर रहे हैं बसंत बिहार बिलासपुर की जहां के कार्यरत ठेका कर्मचारियों ने आज बसंत बिहार गेट के सामने अपनी साल भर में मिलने वाली दिवाली बोनस जो की प्रशासन के द्वारा मंजूरी दे दी गई है उसके बावजूद उनके हाथ नहीं आई उसको लेकर secl प्रबंधक के खिलाफ आज धरना प्रदर्शन किया और अपनी मेहताना बोनस देने की बात कही। अगर secl के द्वारा जल्द से जल्द कर्मचारीयों का हक नहीं दिया गया। तो उग्र आंदोलन करने की बात कही।







