उधारी की रकम को लेकर हुई थीं मारपीट,

Share this post

बिलासपुर

उधारी की रकम को लेकर हुई थीं मारपीट,उधारी की रकम को लेकर हुई थीं मारपीट,

बिलासपुर तोरवा थाना अंतर्गत उधारी की रकम नहीं चुकाने पर चार युवकों ने तोरवा निवासी हरिओम सिंह से मारपीट कर उसे गंभीर अवस्था में सड़क किनारे फेंक दिया था.

जिसकी सिम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई. मामले में तार बाहर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.आरोपी सुयश राजपूत,सक्षम पांडे,तुषार मजूमदार,संतोष सोनी की विधिवत गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ हत्या सहित अन्य गम्भीर धाराओं के तहत कार्यवाही करते पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।टीआई उमेश गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने मृतक हरि ओम सिंह का पहले अपहरण किया, बाद में उससे मारपीट कर सड़क किनारे फेक फरार हो गए थे।मामले में आरोपियों को जेल दाखिल करने के बाद तारबाहर पुलिस ने हर्षित गौरहा और दामन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मामले में इंद्रजीत यादव फरार है।

 

 

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन